Taja Report

Advertisements
Advertisements

मुजफ्फरनगर स्व.प्रेमवती की स्मृति में लगाया गया निशुल्क हार्ट चेक अप कैंप”

मुजफ्फरनगर । मेरठ रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल (सिंगल नर्सिंग होम) स्व. प्रेमवती धर्मपत्नी स्व.लाला ताराचन्द सराफ की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल परिवार की अध्यक्षता में आज निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से पधारे एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डॉक्टर धनंजय कुमार डॉक्टर राहुल कुमार डॉ हर्षवर्धन डॉक्टर पल्लवी ने 150 से अधिक मरीजों का निशुल्क चेकअप किया। हार्ट चेकअप कैंप में बतौर मुख्य अतिथि पधारे मंत्री कपिल अग्रवाल ने हार्ट चेकअप कैंप का उद्घाटन किया तथा (स्व.प्रेमवती) जी के स्मरण में कैंप की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे कैंप का आयोजन होना चाहिए जहां मरीजों का निशुल्क चेकअप किया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पधारे विजय शुक्ला (पूर्व जिलाअध्यक्ष) सुनील तेवतिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी भाजपा नेता श्रीमोहन तायल आदि को पटका माला पहनाकर सम्मान किया गया। होतीलाल शर्मा शिव नारायण पुष्पेंद्र अग्रवाल नवीन, अभिषेक, प्रशांत,प्रसून दीपा अग्रवाल झलक श्रीमती रुक्मिणी देवी अंजू अग्रवाल प्रभा अग्रवाल रचना अमित गर्ग पुष्पा गर्ग अर्चना सिंघल अंकुर गर्ग अमरीश सिंगल रमेश सिंगल कुश पुरी निशांक जैन भीम कंसल कृष्ण गोपाल मित्तल डॉक्टर एम. एल गर्ग दो रामानी डॉक्टर पी.के.कंबोज आलोक स्वरूप दिनेश मोहन दीपक बंसल श्रवण सराफ अजय सिंघल राजन अग्रवाल के.के.बसल अवनीश मोहन तायल देवेंद्र गर्ग रामकुमार तायल शिवचरण गर्ग टोनी बिंदल विश्वदीप गोयल अजय अग्रवाल(सी. ए) अशोक बंसल बीएम गुप्ता कमल गोयल ल.के मित्तल प्रमोद मित्तल ललित अग्रवाल लोकेश चंद्रा मनोज जैन पीके गुप्ता सतीश मित्तल राजकुमार अग्रवाल शिवकुमार संगल बृजमोहन देवराज पवार गिरीश अग्रवाल परम कीर्ति शरण मधुसूदन गर्ग पंकज जैन मुकेश अरोरा मुकेश लाल एडवोकेट राजकुमार गर्ग पंकज जैन श्री कृष्ण अग्रवाल ऋषि राज राही, रविंद्र चौधरी मदन बालियान राजीव अग्रवाल अंकित मोहन अभिषेक सौंपती बोहरन लाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *