लखनऊ। यूपी के मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए मतदान,सपा ने धांधली का आरोप लगाया है। तीन बजे तक 57 % से अधिक मतदान हो चुका था।
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। 255 मतदान केंद्रों के 414 बूथों पर मतदान हुआ । 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। सपा के बागी संतोष कुमार आजाद समाज पार्टी के टिकट चुनाव लड़ रहे हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सपा ने धांधली का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43,44,45,46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया।
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद भाजपा एजेंट को कह रहे हैं 5 सेकेंड में सही हो जाओगे।
