Taja Report

आंदोलन और पंचायत ही किसानों की समस्याओं का समाधान: राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। खतौली ब्लॉक के गांव सोंटा में भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में चौधरी राकेश टिकैत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक का आयोजन संजीव राठी ने किया कुछ समय पहले संजीव राठी ने भारतीय किसान यूनियन छोड़कर भाजपा का दामन संभाला था आज इस बैठक का आयोजन कर संजीव राठी ने चौधरी राकेश टिकैत के समक्ष संगठन में शामिल होकर घर वापसी की घोषणा की। बैठक में अपना वक्तव्य रखते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान त्रस्त है और इस सरकार में बैठे नुमाइंदे झूठ का पुलिंदा बांधते हैं उनके पास किसान और आम जनता के लिए सच नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार की नजर किसान की जमीन पर है उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की नई नई नीतियां तैयार कर रही है कभी स्मार्ट मीटर तो कभी रात दिन की बिजली दरों में अन्तर उन्होंने कहा कि आगरा और नोएडा में किसानों को सबसे ज्यादा बिजली का मूल्य देना पड़ता है जिससे वहां का हर किसान त्रस्त है और आज बिजली विभाग ने उन पर लाखों रुपए का बकाया निकाल रखा है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के तहत किसान के ट्रैक्टरों पर भी सरकार की नजर है ऐसा कौन सा किसान है जो 10 साल में नया ट्रैक्टर खरीदने की आमदनी अपनी जमीन के द्वारा करता है उन्होंने भूमि अधिग्रहण का जिक्र करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर किसान त्रस्त है। उन्होंने सभी किसानों से 17 फरवरी2025 को कुकड़ा मंडी नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर पर होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचने के लिए आवाहन किया उन्होंने कहा कि आंदोलन और पंचायत ही किसानों की समस्याओं का समाधान है इसके अलावा चौधरी राकेश टिकैत सोंटा गांव में स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी के साथ रहे चौधरी कालूराम राठी जी के निवास पर पहुंचे और उनका पगड़ी पहनाकर सम्मान किया साथ ही खेड़ीकरमू आंदोलन में जिस ट्रैक्टर का उस वक्त उपयोग किया गया था उस ट्रैक्टर को भी देखा जो लगभग 55 वर्ष पुराना हो गया और आज भी कम खर्च में खेती के काम आता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी प्रदेश महासचिव श्याम पाल सिंह चेयरमैन पप्पू प्रधान जी भगत जी शाहिद आलम मण्डल महासचिव जितेंद्र बालियान ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर सत्येंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खतौली ललित त्यागी तहसील अध्यक्ष खतौली रंधोल राठी जिला उपाध्यक्ष जुल्फकार छोटा मण्डल सचिव सचिन चौधरी आदि ने भी अपना विचार रखें पंचायत की अध्यक्षता चौधरी ब्रहमसिंह राठी ने व संचालन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहब्बत अली हैप्पी बालियान आयुष निरवाल अंकित राठी मंडल उपाध्यक्ष अबरार अंसारी साहिल खान मुनाजिर पहलवान रुस्तम चौधरी असद खान शालू आकाश बालियान आदि व सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *