मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस ने मुठभेड़ में साली की अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व मृतका का एक मोबाईल बरामद बरामद किया गया है।
थाना बुढाना पुलिस की मेरठ करनाल हाईवे पर छंगा होटल के पास बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा मृतका का 01 मोबाईल बरामद किया गया है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
31 जनवरी को वादी द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण द्वारा उनकी पुत्री की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0- 46/2025 धारा 140(1)/103(1)/238/60/70 बीएनएस पंजीकृत किया गया था पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में छंगा होटल के पास खड़ा है । सूचना पर थाना बुढाना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा । बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची तथा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करता रहा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया ।
घायल व गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मडियाई उर्फ कमरूद्दीन नगर थाना सरधना, मेरठ बताया गया है।
