मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस की डिगडेरा रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सुनार की दुकान पर फायरिंग कर सनसनी फैलाने के आरोपी को घायल कर गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा अपने साथिय़ों के साथ मिलकर दिनांक 01.02.2025 को थानाक्षेत्र मीरापुर के पंजाबी कॉलोनी में 01 सुनार की दुकान पर फायरिंग की गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । थाना मीरापुर पुलिस टीम द्वारा डिगडेरा रोड पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए । जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बला बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए बदमाशों का पीछा किया गया परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी को कोई असर नहीं हुआ तथा पुलिस को पीछे आता देखकर पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा बदमाश घायल होकर गिर गया तथा मोटरसाइकिल चालक बदमाश मोटरसाइकिल सहित मौके से भाग गया । फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना मीरापुर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। घायल व गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुश उर्फ बवण्डर पुत्र धनवीर उर्फ धर्मवीर निवासी माखन नगर थाना बहसूमा, मेरठ है। वह बहसूमा थाने का हिस्ट्री शीटर है।
