प्रयागराज। बैरिकेडिंग तोड़ कर निकलने पर पुलिस कर्मी ने वकील को पीट दिया। रास्ता बंद करने को लेकर दोनों में बहस हुई। सीएम के दौरे के चलते की बैरिकेडिंग की गई थी।
सीएम योगी के प्रयागराज दौरे को लेकर मंगलवार को हिन्दू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गई थी। पूरा रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक वकील की पुलिसकर्मियों से रास्ता बंद करने को लेकर बहस हो गई। इस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने वकील ने पीट दिया, इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे। वकीलों ने वहीं सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।
प्रत्यक्षदर्शी वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया- घटना के संबंध में वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 217