Taja Report

Advertisements
Advertisements

दिल्ली में वोटिंग की तैयारी, मुजफ्फरनगर सहित यूपी के इन जिलों में सवेतन अवकाश

नई दिल्ली। बुधवार को वोटिंग के लिए तैयारी कर ली गई है। दिल्लीवासी बुधवार को अपनी सरकार चुनेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान के कारण गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद की भांति पास के जिलों बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली तथा मेरठ में कार्यरत दिल्ली के मतदाताओं को भी सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यह आदेश सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

उधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में शाहबाद के रहने वाले जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफबीएनएस की धारा-192, 196(1), 197(1), 248(a) और 299 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। मनचंदा ने अपनी शिकायत में कहा, आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है। साथ ही दो प्रदेशों के लोगों को भड़काया है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों को पीने का पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। हरियाणा में यमुना के रास्ते पीने का पानी आता है। बीजेपी की हरियाणा की सरकार ने दिल्ली में यमुना से आने वाले पानी में जहर मिलाकर भेज दिया है। इस से वहां जेनोसाइड हो जाता।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *