मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन को दिए ज्ञापन में कहा है कि बोर्ड बैठक में कमर्शियल भवनो पर 20% टैक्स बढ़ाने का जो प्रस्ताव पास किया है वह न्यायसंगत नहीं है इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है पुनर्विचार कर अधिकतम 4% किया जाए । कमर्शियल भवनो पर 20% टैक्स बढ़ाने के प्रति पूरे व्यापारी समाज में भारी आक्रोश है । उन्होंने कहा कि आप इस पर पुनर्विचार कर 20% को समाप्त कर इसे 4% किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में अशोक कंसल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष , श्याम सिंह सैनी , प्रवीण खेड़ा महामंत्री, सुल खन सिंह नामधारी, , अमित मित्तल, विकास अग्रवाल, , राम पाल सेन ,हिमांशु कौशिक, शोभित गुप्ता, सत्यप्रकाश, ओर तेजपाल पांचाल आदि शामिल रहे।
चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप बंसल दोनों ने आश्वासन दिया कि व्यावसायिक भवनों का भवन कर भी नहीं बढ़ेगा केवल उसका गणना करने के तरीके में बदलाव किया गया है।
