मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में श्रीमती कविता मीना उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 04.02.2025 को अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता श्री वरूण मित्तल, संजू प्रधान द्वारा स्थल- आदर्श कालोनी, भैंसवाल रोड (गोहरनी रोड) शामली में लगभग 20 बीघा, श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा स्थल- भैंसवाल रोड, आई हॉस्पिटल के सामने शामली में लगभग 10 बीघा, श्री इकबाल सिद्दीकि, द्वारा स्थल- करनाल बाईपास, निकट थाना आदर्श मण्डी रोड शामली में लगभग 20 बीघा, एवं श्री राजूद्दीन, मासूम प्रधान द्वारा स्थल- डिफेन्स गार्डन फेज-2 के सामने, करनाल बाईपास शामली में लगभग 40 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
अतः आज दिनांक 04.02.2025 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 04 स्थलों पर लगभग 90 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।
