मुजफ्फरनगर। स्वामी यशवीर महाराज ने छपार थाना के गांव बढिवाला में पहुंच कर होली चौक पर होली के लिए बसंत रखा और पूजन कराया और सभा को संबोधित करते हुए कहा की होली चौक पर एक जेहादी मानसिकता का भूमाफिया कब्जा करना चाहता था। पुलिस से सांठगांठ करके लेकिन वो भू माफिया कान खोलकर सुन ले होली चौक पर किसी भी कीमत पर जेहादी भूमाफिया का कब्जा नहीं होने देंगे। पिछले 100 वर्षों से लगातार इसी स्थान पर होली पड रही है इसलिए इस होली स्थान से छेडछाड करने की कोशिश न की जाये और छपार पुलिस ने होली स्थान पर रास्ता बनाने हेतू कब्जा दिलाने हेतू हिन्दू समाज से और महिलाओं से जो दुर्व्यवहार किया गया वो निन्दनीय है। जिला पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान दे महिलाओं से दुर्व्यवहार क्यों किया गया जो मुस्लिम भूमाफिया होली स्थान पर कब्जा करना चाहता है। ये व्यक्ति सीएए कानून पास होने पर मुजफ्फरनगर में पथराव करने वाले जेहादियों के साथ सम्मिलित था। ये बहुत ही कट्टरपंथी मानसिकता का व्यक्ति है इस व्यक्ति ने होली चौक पर कब्जा करने की हिम्मत करके सनातन धर्म के पूजा स्थल को अपमानित किया है। इस पर मुकदमा पंजीकृत हो सभा को ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने भी संबोधित किया मंच पर नरेंद्र पंवार प्रवीण कुमार जिला पंचायत सदस्य नरेश कोरी मण्डल रोहना बीजेपी अध्यक्ष श्रीमती बबली राणा यतिन्द्र प्रधान रजत धीमान सभासद राहुल उपाध्याय राकेश कश्यप डा लक्ष्मीचंद सीताराम कश्यप प्रधान अभिषेक पुण्डिर आदि बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।
