*आवश्यक सूचना*
*विद्युत उपभोक्ता ध्यान दें*
33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र की 33 के वी लाइन का मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण जानसठ रोड बिजली घर के सभी 11kv फीडर बंद रहेंगे जिसमें क्षेत्र द्वारका सिटी, A2z कॉलोनी गुलशन विहार पारस वसुंधरा मीनाक्षीपुरम गुलशन विहार महालक्ष्मी इनक्लेव अलमासपुर, गीता एनक्लेव साहवली आदि, की विद्युत आपूर्ति दिनांक 04/02/2025 को प्रातः 11:00 से 2:00बजे तक बाधित रहेगी।
सूचना: – सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सुचित किया जाता है कि दिनांक 04/02/2025 को डैमेज पोल और तार को चेंज का कार्य सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना है जिससे 11 केवी कृष्णापुरी फीडर और 11 केवी सिटी फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रेमपुरी, नईबस्ती प्रेमपुरी दक्षिणी कृष्णापुरी , किदवईनगर, मक्कीनगर आदि की सप्लाई बाधित रहेगी

Author: Taja Report
Post Views: 336