मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस तेज गति के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस कोटद्वार से दिल्ली जा रही थी तभी अचानक रास्ते में मीरापुर के पास इस बस का हादसा हो गया। हादसे के वक्त इस बस में 40 से ज्यादा यात्री मौजूद थे जबकि 16 से 17 यात्री चालक और परिचालक सहित हादसे में मामूली चोटे लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस में मौजूद यात्रियों का आरोप है कि बस चालक लापरवाही से बस को तेज गति से दौड़ा रहा था जिसके चलते हादसा हो गया।

Author: Taja Report
Post Views: 163