मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद लगभग 1500 श्रद्धालु गायब हैं।
शुकतीर्थ स्थित सती अनुसुईया धाम में सतगुरू जन जाग्रति ट्रस्ट के तत्वावधान में संत शिरोमणि सतगुरू रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर चंद्रशेखर ने केक काटि महाकुंभ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भगदड़ में लोगों की जान चली गई। यह सब सरकार की लापरवाही और अव्यवस्था के कारण हुआ। बच्चों ने अपने मां-बाप को खोया है। उत्तर प्रदेश बहुत जल्द बेगमपुरा राज देखेगा, जिस दिन बेगमपुरा आएगा तभी प्रदेश खुशहाल होगा।

Author: Taja Report
Post Views: 99