प्रयागराज। बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरा ‘शाही स्नान’ भव्यता से संपन्न हुआ। महाकुंभ में बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में नागा साधुओं और अखाडों ने स्नान किया।
बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में तीसरा ‘शाही स्नान’ संपन्न हो गया। महानिर्वाणी अखाड़ा ने सबसे पहले सुबह 5 बजे स्नान की शुरुआत की। उसके बाद अटल अखाड़ा ने भी उसी समय शाही स्नान शुरू किया। शाही स्नान’ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि “हम सभी ने बहुत अच्छा स्नान किया। हम चाहते हैं कि आम जनता को भी अच्छा स्नान मिले। अब हम छह साल बाद अर्धकुंभ पर मिलेंगे। मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि जहां भी गंगा मिले, पवित्र स्नान करें। जो कुछ हुआ (29 जनवरी को) उसका हमें भी दुख है, लेकिन आज मेला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था की है.”…
