मुजफ्फरनगर। अपर जलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में “तहसील आपके द्वार” कार्यक्रम तहसील बुढाना के ग्राम शोरो में आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, आपूर्ति, पुलिस, विद्युत, पशुपालन आदि से संबंधित कैंप लगाए गए व सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित उपस्थित रहे। कैंप में स्थानीय किसानों /ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याओं को अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अन्य अधिकारीगणो के समक्ष रखा गया जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किसानों वह अन्य जनमानसों की विभिन्न समस्याओं ध्यानपूर्वक सुना गया। इसमें कुल 17 शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कैंप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के बारे में किसानों एवं उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को अवगत कराया “तहसील आपके द्वार” कैंप में सभी विभागों से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही महोदय द्वारा निस्तारण करा कराया गया। इस दौरान कैंप में मौजूद अधिकारीगण द्वारा सभी किसान/ ग्रामवासीगण से यह भी अनुरोध किया कि सभी किसान अपना-अपना किसान फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण भी शीघ्र करा लें। स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन की यह बहुत ही अच्छी पहल है हमें अपने ग्राम में ही समस्याओं का समाधान मिल रहा है। ग्रामवासियो द्वारा प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जन मानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी आम जन मानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाये। कैंप के दौरान उप जिलाधिकारी बुढाना‚ क्षेत्राधिकारी बुढाना व तहसीलदार बुढाना सहित अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारी ⁄ कर्मचारीगण अपनी विभागीय योजनाओ के स्टॉल के साथ मौजूद रहे।
