मुजफ्फरनगर। रविवार को मुजफ्फरनगर के हैदरपुर वेटलैंड में वर्ल्ड वेटलैंड डे का आयोजन किया गया। हैदरपुर वेटलैंड की प्राकृतिक सुंदरता के बीच पक्षी और प्रकृति प्रेमियों को इस उत्सव के माध्यम से पक्षियों की विविध प्रजातियों को जानने और देखने का मौका मिला। इसमें बड़ी संख्या में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ब्लॉक जानसठ की वार्डन अनिता सोलंकी, शिक्षक वंदना, नेहा, छात्राओं एवम युवाओं ने हिस्सा लिया।
हैदरपुर वेटलैंड में सुबह अतिथि, गणमान्य, प्रशासनिक एवम विभागीय अधिकारी, ई डी सी सदस्य एवम छात्रायें शामिल हुए। लगभग 11 बजे से रोमांचक बर्ड वाचिंग कार्यक्रम शुरू हो गया। लोगों ने ब्ल्यू जाय, बुलबुल, सारस, डार्टर समेत अनेक प्रकार के पक्षियों को देखा। पक्षियों को पहचानने का हुनर भी सिखाया गया। इसमें विशेषज्ञों, संरक्षणवादियों और पर्यावरण प्रेमियों की खासतौर पर उपस्थिति रही। इस दौरान बताया गया कि आद्रभूमियों का संरक्षण करना क्यों जरूरी है। इसके लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए।
वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025″ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हैदरपुर वेटलैंड का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए एवं विकास किया जाए, जिससे कि टूरिज़म एवम रोजगार को बढ़ावा मिले ।
