मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर का अट्ठारह साल का जैद तो बड़ा शातिर निकला।
18 साल के ज़ैद ने निशा कुरैशी के नाम की ID बनाकर मेरठ के युवक हुजेफ़ को मुहब्बत के जाल मे फंसाया। Id पर सुन्दर लड़की की फोटो लगाकर जाल बिछाया। इंस्टा चैट पर लम्बी लम्बी बातें हुई और बिना शक्ल देखे ही दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई। निशा कुरैशी नाम की id से चैट करने वाले जैद ने युवक को मज़बूरी दिखा 4.80 लाख ₹ अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिए। यह पैसा वह ऑनलाइन जुए मे हार गया। FIR हुई तो जैद मुज़फ्फरनगर के खालापार से पकड़ा गया। तब पता चला की निशा नाम की id को जैद ही चलाता था।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जैद ने बताया कि उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर निशा कुरैशी, समायला खान, जैनुल कुरैशी आदि नाम से फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई थीं। इसमें इंस्टाग्राम से ही क्वीन नाम की आईडी से फोटो लेकर अपलोड किए थे। उजैफ से लड़की बनकर बात की और बहन के खाते में फोनपे के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
