मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में महिला की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जावेद पुत्र अमीर अहमद निवासी ककरौली थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल पुलिस को सूचना दी कि मेरी पुत्री की शादी करीब 1.5 वर्ष पूर्व कुटेसरा गांव में हुई थी लड़की के ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गयी है। सूचना पर थाना चरथावल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पंखे से लटके शव को नीचे उतारा गया। साक्ष्य संकलन हेतु फील्ड यूनिट मौके पर मौजूद है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव ने जानकारी दी
