मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर की एक आवश्यक बैठक चौधरी चरण सिंह भवन वर्मा पार्क में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जनपद जाट महासभा जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान जी व संचालन जिला महासचिव ओमकार अहलावत जी ने जी ने किया। बैठक में मोरना ब्लॉक के कार्यक्रम की समीक्षा और 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि पर जाट आरक्षण की मांग को लेकर वे समाज के अंदर पनप रही कुरीतियों के ऊपरसिसौली के अंदर एक बहुत बड़ी महापंचायत का आयोजन जनपद जाट महासभा की ओर से किया जाएगा उसको भव्य रूप देने के लिए आज सभी जनपद जाट महासभा के पदाधिकारी ने एक स्वर में अनुमोदन किया और कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग सुझाव दिए।जिला अध्यक्ष जी ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से 25 बस आने का अनुमान रहेगा कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को को भी निमंत्रण भेजा जाएगा यहां तक की जितने भी जाट मंत्री हो किसी भी प्रदेश के हो सभी को जाट होने के नाते निमंत्रण भेजा जाएगा और जनपद में एक ऐसा कार्यक्रम होगा जिसकी गूंज आसपास के नहीं पूरे हिंदुस्तान में होगी बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ओमकार अहलावत जयवीर सिंह रामपाल वर्मा देवी सिंह बृजेश चौधरी राधेश्याम बलयान राकेश बालियां राहुल पवार बिट्टू सिखेड़ा, सुंदर पाल सिंह, कुलदीप सिवाच, योगेश तोमर, यशपाल सिंह, ऋषि पाल सिंह, अनुज बालियांन, विराज तोमर रामपाल वर्मा राधेश्याम बालियान अमित कुमार शरद पाल सिंह अनिल कुमार, राजकुमार सिंह विपिन बालियान रविंद्र कुमार यशपाल सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य मौजूद रहे।
