Taja Report

साथियों के साथ मिलकर साली से गैंगरेप कर हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । साथियों के साथ मिलकर साली से गैंगरेप कर हत्या करने वाले जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कई वर्षों से साली के साथ अवैध संबंध बनाने वाले जीजा ने अपने दो साथियों के साथ साली के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को जला दिया। मुकदमा दर्ज होते ही बुढाना पुलिस ने मात्र 2 घंटे के अंदर आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया, पुलिस का दावा है कि उसके दो सहयोगी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

युवती के भाई ने थाना बुढ़ाना पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादी की 21 वर्षीय बहन नही मिल रही है। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 21.1.2025 को वादी की बहन अपने जीजा आशीष व दो अन्य लोगों के साथ स्कूटी पर जाती दिखायी दी। थाना बुढाना पुलिस द्वारा दिनांक 30.01.2025 को प्राप्त तहरीर के आधार पर आशीष पुत्र अतरसिहं निवासी कॉल थाना मवाना जनपद मेरठ व उसके दो अन्य साथी 1. शुभम पुत्र पीतम सिंह निवासी मण्डयाई(कमरूद्दीन नगर ) थाना सरधना मेरठ 2. दीपक पुत्र पप्पू निवासी उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-46/2025 धारा 140(1)/103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा दिनांक 31.01.2025 को वादी की बहन के जीजा आशीष उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* आशीष पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम कॉल थाना मवाना जनपद मेरठ।

*वांछित अभियुक्तों के नाम-*
*1.* शुभम पुत्र पीतम सिंह निवासी मण्डयाई (कमरूद्दीन नगर ) थाना सरधना मेरठ।
*2.* दीपक पुत्र पप्पू निवासी उपरोक्त।
अभियुक्त आशीष द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वह आर्यव्रत अस्पताल मेरठ में कार्य करता है तथा करीब 04 वर्ष पहले मेरी शादी मृतका की बडी बहन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेैं और मेरी साली बातचीत करते थे करीब 02 वर्ष पहले हमारी नजदीकियां बढ़ गयी थी। मैं काफी समय से मांग पूरी कर रहा था परन्तु पिछले 2-3 महीने से मुझ पर पैसे व सामान का काफी दबाब बना रही थी और लगातार मुझे ब्लैकमेल कर रही थी जिससे मै काफी परेशान हो गया था तथा तनाव में था साथ ही मुझे डर था कि यह बात मेरे घर न पता चल जाये। यह बात मैने अपने दोस्त शुभम को बतायी जो मेरे साथ आर्यव्रत अस्पताल में ही कार्य करता था तथा अपनी साली की हत्या की बात कही। शुभम ने बताया कि वह अपने एक मित्र दीपक के साथ मेरा यह कार्य 30 हजार रुपये लेकर करवा देगा। हम तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार हम लोग दिनांक 21.01.2025 को अपनी साली के गांव गये तथा उसे अपने साथ नानू नहर से सरधना की ओर जो कच्ची नहर की पटरी है वहां पर आये तथा नहर की पटरी के किनारे बांस के घने पेडो में जहां आस पास का कुछ भी दिखाई नहीं देता है पहुंच गये। हमने पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा चुन्नी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव झाडियों में छिपा दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए हमने पेट्रोल से शव को जला दिया तथा फरार हो गये।
थाना बुढाना पुलिस व एफएसएस टीम अभियुक्त द्वारा बताये स्थान पर पहुंची तथा एफएसएल टीम द्वारा भौतिक साक्ष्य मानव खोपडी, अधजले कपडे, अंगूठी, बालों का कलेचर, बाल, 02 निरोध आदि बरामद किये गये इसके साथ ही मौके से दो निरोध भी बरामद किये गये।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *