मुजफ्फरनगर। लक्सर में पत्थर बरसाने वालों की तलाश में लगी कई टीमों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कई क्षेत्रों में दबिश दी। शहर समेत कई स्थानों पर पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। तमाम नेता भूमिगत हो गये हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पथराव से हुए नुकसान की भरपाई भी पत्थरबाजों से की जाएगी। वीडियो और फोटो के आधार पर चिन्हीकरण किया गया है।
इस बीच विधायक उमेश शर्मा पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का समझौता करने के प्रयास में किसान नेता राकेश टिकैत, सपा नेता ईलम सिंह गुर्जर, सपा नेता राकेश शर्मा विधायक उमेश शर्मा के आवास पर देहरादून पहुंचे। इससे पहले तीनों ही जेल में बंद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन व उनकी धर्मपत्नी रानी देवयानी से मुलाकात आज दिन में कर चुके हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 208