मुजफ्फरनगर। शालीमार एक्सप्रेस 14661,14662 वे सहारनपुर दिल्ली मेमो 64558,64559 को रेलवे विभाग ने मार्च तक रद्द किया हुआ है जिससे दैनिक रेल यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दैनिक यात्रियों के लिए केवल एक ही ट्रेन हरिद्वार एक्सप्रेस 14303 शाम को पुरानी दिल्ली से मुजफ्फरनगर आने के लिए उपलब्ध है इस गाड़ी में तीन गाड़ियों की सवारी को एक ही ट्रेन में सफर करना पड़ रहा है यात्रियों की इतनी भारी संख्या है कि लटक कर यात्रा करना पड़ रहा है भीड़ के दबाव से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने रेलवे प्रशासन से मांग की है बन्द की गई गाड़ियों को जल्द ही चलाया जाये जिससे यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके।

Author: Taja Report
Post Views: 136