Taja Report

मंत्री अनिल कुमार व व्यापारी, उद्यमी व किसान नेताओं ने किया बजट का स्वागत

मुजफ्फरनगर। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। बजट साबित करता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिल में आम आदमी बसता है,देश के किसान,युवा,गरीब,मध्यम वर्ग और बच्चों के शिक्षा,स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला समावेशी और आम आदमी को राहत देने वाला बजट है,जिसमें सबसे बड़ा काम इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख तक की आय पर इन्कमटैक्स की छूट प्रदान करना व उधम क्षेत्र में SC/ST की महिलायों को सशक्त बनाने के लिये विशेष लोन योजना,निश्चित ही देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला और विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बड़ा कदम साबित होगा।

आईआईए के पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि एफडीआई का विरोध करने वाली पार्टी ने आज इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश को खुली छूट दे कर देसी के लिए अस्तित्व की लड़ाई बढ़ा दी ।रिसर्च व डेवलपमेंट पर 20 हज़ार करोड़ स्वागत योग्य है।मेडिकल व आईआईटी में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च व सीटे बढ़ाना अच्छा कदम। इनकम टैक्स में राहत स्वागत योग्य। एमएसएमई व स्टार्टअप्स के लिए कुछ सुविधाएं अच्छा कदम। शेयर बाज़ार को भी बजट रास नहीं आया मतलब उद्योग खुश नहीं है ।

व्यापारी नेता अनिल कंसल ने कहा कि बजट 2025,26 में छोटे व्यापारी, किसान ,युवा, व महिलाओं की बल्ले बल्ले हो गई है। आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री माननीया निर्मला सीतारमण जी ने वर्ष 2025- 26 का देश का बजट पेश किया बजट में आम छोटे व्यापारी व आम नागरिक को 12 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स में पूरी छूट देकर व्यापारियों व आम नागरिकों का मन जीत लिया है देश के व्यापारी इस बजट का स्वागत करते हैं किसान के लिए उसके क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से 5 लाख, उधर बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा पर किसानों व व्यापारियों दोनों को लाभ होगा साथ ही एमएसएमई की लोन की सीमा 5 करोड़ से बढाकर 10 करोड़ की गई है इससे एमएससी में उद्योगों को व्यापार करने में लाभ होगा साथ ही आईआईटी में सीट बढ़ाने तथा मेडिकल की सिटी बढ़ाने की घोषणा की गई है साथ ही टीवी और एलसीडी पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटकर ढाई परसेंट कर दी है इससे टीवी में एलसीडी सस्ते होंगे तथा आम आदमी की खरीद की रेंज में आ जाएंगे, उधर देश के सीनियर सिटीजंस को आईटीआर भरने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी है इससे देश के बुजुर्गों को आईटीआर भरने में सुविधा होगीइस सब का देश व प्रदेश के व्यापारी स्वागत करते हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि उनकी कैबिनेट में वित्त मंत्री माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किए गए बजट में व्यापारियों एवं आम आदमी के हितों का ध्यान रखा गया है हम देश के व्यापारी उनका आभार व्यक्त करते हैं

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *