सहारनपुर । हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ थाना मंडी पुलिस की कार्यवाही कर 13 बाइक व 1 कार की सीज कर दी।
युवकों को बाइक स्टंट करना महंगा पड गया। थाना मंडी पुलिस ने 13 बाइक व 1 कार सीज कर दी। थाना मंडी क्षेत्र में युवाओं के बाइक और स्कूटी से स्टंट करते स्थानीय लोगों की शिकायत की थी कि यहां पर युवा बाइक से स्टंट कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई युवाओं के चालान काटे और बाइक भी सीज की।

Author: Taja Report
Post Views: 134