Taja Report

Advertisements
Advertisements

विधायक उमेश कुमार की पंचायत में पथराव और बवाल के बाद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार की लक्सर में महापंचायत में बवाल और पुलिस पर हुए पथराव मामले में हरिद्वार पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी और पथराव करने वाले अराजक तत्वों पर भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने पथराव करने वाले अराजक तत्वों की शिनाख्त कर ली है और सभी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये गए है।

उमेश कुमार प्रणव सिंह विवाद में सर्वसमाज की पंचायत में जुटे उमेश कुमार के समर्थकों को भीड़ ने बलपूर्वक हटा दिया। इससे पहले पंचायत में भाग लेने देहरादून से लक्सर जा रहे उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला में हिरासत में ले लिया था। गौरतलब है कि पंचायत की अनुमति नही थी और उमेश ने भी पंचायत को केंसिल कर दिया था। लेकिन प्रणव सिंह के समर्थन में जुटी भीड़ के बाद उनेश समर्थक भी शक्ति प्रदर्शन करना चाहते थे।प्रकरण में शुरुआती जांच में उत्तर प्रदेश से आये 80-90 लोगों द्वारा किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एकत्रित होने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हटने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बद्तमीजी एवं पत्थर फेंके गये। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उनको हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। इस दौरान 04 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया जा रहा है।

लगभग 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कस्बा लंढौरा में रोक दिया गया जहां पर समर्थको द्वारा जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी प्रदर्शन किया गया, इस दौरान समर्थको द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हटाया गया, व शांति व्यवस्था कायम की गयी। वर्तमान समय तक लक्सर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। थाना कोतवाली लक्सर पर हुए पथराव के दृष्टिगत मु0अ0स0 148/25 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/221/61(2) बीएनएस बनाम खानपुर विधायक उमेश कुमार आदि 200-250 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना खानपर पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/ 221/61(2)/285 बीएनएस बनाम विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित व 150-200 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *