मुजफ्फरनगर । लोकपाल मुजफ्फरनगर नीरज शर्मा एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा काऊ सेंचुरी तुगलकपुर, पुरकाजी का स्थलीय भ्रमण किया गया तथा भरण पोषण एवं ठंड से बचाव के उपायों की समीक्षा की गई. काऊ सेंचुरी पर वर्तमान में 2208 गो वंश संरक्षित हैं. गोवंश की उचित देखरेख एवं डॉक्टर की टीम गोवंश के लिए स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य कार्यों में लगे कर्मचारी से वार्ता की गई. उनसे गऊ अभयारण्य में आ रही दिक्कत व परेशानियों एवं यहां की सभी सुविधाएं और बेहतर करने के विषय में बातचीत की गई.
गो अभ्यारण में पशुओ हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा एवं चोकर गुड़ आदि उपलब्ध मिला. बड़े व छोटे नर गो वंशो को अलग-अलग करने तथा देशी गोवंश को पृथक पृथक बाड़े में संरक्षित करने हेतु काऊ सेंचुरी के सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया. साथ ही आसपास के गांव में रह रहे गणमान्य लोगों ,ग्रामीण एवं जिले भर के गौ भक्तों को भी को अभ्यारण में निमंत्रित कर समाज एवं सरकार के आपस में समन्वय से गऊ अभयारण्य में और अच्छा क्या हो सकता है इस पर विचार करने का सुझाव दिया गया. गऊ अभयारण्य के भ्रमण के समय आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ गौ वंश के रहने की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की गई.
भ्रमण के समय काऊ सेंचुरी के सुपरवाइजर श्री मोंटी, श्री परमिंदर तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी, पुरकाजी डॉक्टर मोहित एवं डॉक्टर विजय यादव तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमित कौशिक उपस्थित रहे.
इंडसइंड बैंक के सी एस आर मद के माध्यम से कार्य कर रही भारत संजीवनी प्रोजेक्ट अंतर्गत काऊ सेंचुरी पर पशु चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे डॉक्टर राजन बिजयाल एवं डॉ विजय कुमार तथा उनकी टीम भी मौके पर उपस्थित रही.
