- डीएम और एडीएम प्रशासन की नई पहल, “तहसील आपके द्वार” ग्राम जड़वड में आयोजित
- ग्राम जड़वड में डीएम उमेश मिश्रा ने किया तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ
- ग्राम जड़वड में घूम घूम कर पूरे गांव में सरकार की चल रही योजनाओं को देखा
- डीएम ने ग्राम पंचायत जड़वड़ की उखड़वा दी इंटरलॉकिंग
- डीएम के तारीफों के पुल बांध दिए जड़वड़ के ग्रामवासियों ने
- राह चलते लोगों से ग्राम जड़वड में डीएम ने की बातचीत पूछा कोई समस्या तो नहीं
मुजफ्फरनगर । डीएम उमेश मिश्रा ने तहसील आपके द्वार कार्यक्रम चला रखा हे जिसमें आज खुद डीएम उमेश मिश्राा और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ ग्राम जड़वड में आयोजित तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे
आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता पर करने के अनुपालन में डीएम उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में *”तहसील आपके द्वार”* कार्यक्रम ग्राम जड़वड में आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, आपूर्ति, पुलिस, विद्युत, पशुपालन आदि से संबंधित कैंप लगाए गए व सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित उपस्थित रहे। कैंप में स्थानीय किसानों /ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याओं को डीएम उमेश मिश्रा के सामने रखा वही एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने समस्याओं का निस्तारण किया। जिस पर डीएम उमेश मिश्रा द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही उनके ग्राम जड़वड में ही निस्तारण करा दिया गया । जिस पर डीएम उमेश मिश्रा व एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम सुबोध कुमार की कार्यशैली की भी ग्राम वासियों ने जमकर प्रशंसा की। कैंप में डीएम द्वारा जमीनी स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के बारे में किसानों एवं उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को अवगत कराया *”तहसील आपके द्वार”* कैंप में सभी विभागों से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही डीएम व उनकी टीम ने निस्तारण करा दिया। आपूर्ति, विकास, समाज कल्याण, कृषि, विद्युत शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें शिकायतों का डीएम उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही निस्तारण कराया। शिकायत न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित होने के कारण आवेदकों को अवगत करा दिया कि इनका निस्तारण माननीय न्यायालय से ही संभव है। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने सभी किसान/ ग्रामवासीगण से यह भी अनुरोध किया कि सभी किसान अपना-अपना किसान फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण भी शीघ्र करा लें। स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन की यह बहुत ही अच्छी पहल है हमें अपने ग्राम में ही समस्याओं का समाधान मिल रहा है। डीएम व उनकी टीम के द्वारा हमारी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया है।
डीएम उमेश मिश्रा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जन मानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी आम जन मानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे तथा खंड विकास अधिकारी जानसठ को निर्देशित किया की विशेष अभियान चलाकर पेंशन से संबंधित शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करेगी। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, तहसीलदार सतीश चंद बघेल ,खंड विकास अधिकारी जानसठ, नायब तहसीलदार, पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीओ (पंचायत) एडीओ (समाज कल्याण), पूर्ति निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जेई (विद्युत),पुलिस, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
