मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित/फरार व 20,000/- के ईनामी अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान ग्राम रतनपुरी से रार्धना/सरधना रोड पर जंगल ग्राम रतनपुरी से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 मोबाइल फोन, आधार कार्ड व 850 रूपये बरामद किये गये। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजावाया गया है घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रतनपुरी पुलिस ग्राम रतनपुरी से रार्धना/सरधना रोड पर गस्त कर रही थी गस्त के दौरान 01 व्यक्ति सडक किनारे जा रहा था संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए इशारा किया गया तो व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा वहां से ईख के खेतो में भागने लगा, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी तथा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में ग्राम रतनपुरी से रार्धना/सरधना रोड पर जंगल ग्राम रतनपुरी से गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 मोबाइल फोन, आधार कार्ड व 850 रूपये बरामद किये गये।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* हसमुद्दीन पुत्र मौ0 वहीद निवासी पिलोखेडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ हाल पता ग्राम पचपेडा थाना भावनपुर, मेरठ।
*बरामदगी-*
✅ 850/- रूपये(143/2024 धारा 304(2),317(2),318(4) बीएनएस थाना रतनपुरी से सम्बन्धित)
✅ 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
✅ 01 कीपैड मोबाइल फोन।
✅ 01 आधार कार्ड
