मुजफ्फरनगर। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत में लोकायुक्त के द्वारा दोष साबित होने पर अब भाजपा के दो पूर्व चेयरमैनों पर अर्थदण्ड लगाया गया है। डीएम ने उक्त पैसा भू राजस्व की भांति वसूल किये जाने के लिए रिकवरी आदेश दिया है। इस मामले में भाजपा के दोनों पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर और परवेंदर भडाना से एक लाख रुपये की रिकवरी की जानी है। जांच में दो अधिशासी अधिकारी भी दोषी पाये गये हैं और उनके खिलाफ भी रिकवरी आदेश जारी हुआ है। इनमें से एक अधिशासी अधिकारी की मौत भी हो चुकी है। जिलाधिकारी ने प्रकरण में तहसीलदार को जल्द से जल्द वसूली कर राजकीय कोष में धनराशि जमा कराये जाने के निर्देश दिये हैं। डीएम के रिकवरी आदेश के बाद भाजपा में भी हलचल मची है।

Author: Taja Report
Post Views: 131