मुजफ्फरनगर। लापता छह वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छपार थाना क्षेत्र के बसेडा गांव से कल 6 वर्षीय सैफ पुत्र दिलशाद लापता हुआ था। आज सैफ का शव बोरे में मिला है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। थानाक्षेत्र छपार के ग्राम बसेड़ा निवासी द्वारा थाना छपार पुलिस को तहरीर दी कि उनका 05-06 वर्ष का बच्चा(नाम सैफ) सुबह घर से बाहर खेलने के लिए गया था तथा कही गुम हो गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बच्चे की तलाश हेतु पुलिस एवं परिजनों द्वारा प्रयास किए गये। आज दिनांक 30.01.2024 को ग्राम बसेड़ा के 01 व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि एक बोरे के अन्दर एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त गुमशुदा के बच्चे के परिजन से करायी गयी। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।
