मुजफ्फरनगर । गुरुवार सुबह के समय नईमंडी कोतवाली क्षेत्र में सरवट फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर गांधी कालोनी के कपड़ा व्यापारी की मौत हो गयी।
बताया गया है कि मोहल्ला गांधी कालोनी निवासी अमन ग्रोवर शहर के झांसी रानी चौक पर कपड़े की दुकान है। गुरुवार सुबह कपड़ा व्यापारी अपने साथी से मिलने के लिए घर से निकला था। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे वह अपनी बाइक खड़ी कर रेलवे लाइन पार कर रहा था। अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे की उसकी मौके पर मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से उसके परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर बाद व्यापारी के शव का गमगीन माहौल में अतिम संस्कार कर दिया गया।

Author: Taja Report
Post Views: 547