मुजफ्फरनगर। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1017 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 295 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ एवं 722 हिंदू जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश शासन कपिल देव अग्रवाल को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब बेटी बड़ी हो जाती है तो माता-पिता को चिंता होती है की बेटी पढ़ गई है, ऐसी संवेदना पिता के मन में होती है, ऐसी संवेदना भारत के प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी उत्तर प्रदेश की बेटियों को बेटियां समझते हैं वह हिंदू की बेटी हो या मुस्लिम की बेटी हो उसको अपनी बेटी मानते हैं। गरीब की बेटी को कन्यादान/आशीर्वाद कैसे दिया जाए, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब की बेटियों को आज प्रति नव विवाहित जोड़े के लिए 51000 धनराशि प्रदान की जा रही है और वधू के लिए ₹35000 सीधे उनके खाते में भेजे जा रहे हैं, वधु के लिए शादी का जोड़ा, एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी बिछिया, वर के लिए एक जोड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा, सहेरा , मुकुट, गमछा, 51 बर्तनों का डिनर सेट, प्रेशर कुकर, एवं ट्रॉली बैग, प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वर वधु को जिला प्रशासन की ओर से एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिया गया आशीर्वाद ।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से कोई भी बेटी घर में बैठी नहीं रहेगी, सबके हाथ पीले होंगे सब अपने घर प्रसन्नतापूर्वक अपने घर जाएगी। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए। कहां की वर एवं वधू दोनों ही अपने दायित्व को निभाते हुए अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत करें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है । चाहे वह कृषि क्षेत्र में हो औद्योगिक क्षेत्र में हो अथवा शिक्षा क्षेत्र में हो सभी क्षेत्र में सरकार समाज को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को किया जा रहा है लाभान्वित।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि आज यहां नुमाइश मैदान में 1017 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है यह विवाह एक रजिस्टर्ड विवाह है इस विवाह को सरकार द्वारा सम्मान दिया जा रहा है अपने-अपने रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है आज एक साथ एक स्थान पर 1017 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है। उन्होंने वर वधु को सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।
माननीय विधायक मीरापुर श्रीमती मिथलेश पाल ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके द्वारा किसी भी गरीब की बेटी घर पर बैठी नहीं रहेगी सभी के हाथ पीले होंगे और सभी अपना सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे । उन्होंने वर वधु के रूप में नुमाइश मैदान के पंडाल में उपस्थित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा वर वधु नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
नुमाइश पंडाल में उपस्थित नव विवाहित जोड़ों को माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल जी, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी,माननीय विधायक मीरापुर श्रीमती मिथलेश पाल जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख जानसठ, द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक समस्त खंड विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी मंडी, सहित संबंधित सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया ।
