मुजफ्फरनगर । शहर के महावीर चौक पर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर मौके से सेंटर संचालिका व तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया। आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस टीम को देखकर एक युवक भाग निकला।
सीओ नई मंडी रुपाली रॉय को सूचना मिली थी कि महावीर चौक के पास एक स्पा सेंटर में गलत कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने थाना एएचटीयू पुलिस को साथ लेकर छापा मारा। टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक भाग निकला। सीओ व पुलिस टीम को सेंटर पर एक संचालिका व तीन युवतियां मिली। सेंटर की जांच पड़ताल के दौरान आपत्ति जनक सामग्री बरामद हुई। इसके बाद तीनों युवतियों व संचालिका को हिरासत में ले लिया गया।
सीओ ने बताया कि चारों को सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपा है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फरार युवक के बारे में सेंटर संचालिका ने बताया कि वह मसाज कराने आया था।
