लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ हादसे में भगदड़ के दौरान मरने वाले तीस लोगों के आश्रितों को 25-25 लाख मुआवजे का एलान किया है। सीएम ने 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की भी घोषणा की। पुलिस भी जाँच करेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा , एलान करते हुए बेहद भावकु हुए सीएम योगी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
डीआईजी ने बताया कि महाकुंभ में रात 1 से 2 बजे के बीच भगदड़ हुई। जिसमें 90 लोगों को अस्पताल लगाया गया। जिसमें से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया, इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें कर्नाटक के चार, गुजरात के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। 60 लोग घायल हैं। बैरिकेड्स टूटने की वजह से भगदड़ हुई।
कल सीएम योगी जायँगे प्रयागराज घटनास्थल का मुआयना करेंगे और अधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेंगे। बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर भी घटना की पुनरावर्ती न हो इसके संबंध में भी रुपरेखा तैयार की जाएगी उधर कुंभ हादसे की वजह से सीएम योगी ने कल दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। कल दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी की तीन जनसभा होनी थी।
