मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात सुशील मूंछ के पुत्र सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार 100000 के इनामी कुख्यात सुशील मूंछ के छोटे बेटे अक्षय जीत उर्फ मोनी को मुठभेड़ में गोली लगी है। एक और बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को ₹15000 के इनाम से पुरस्कृत किया है। मुजफ्फरनगर में दो थानों की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल, गिरफ्तार किए गए हैं। बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, अवैध अस्लेह, जिंदा व खोके कारतूस सहित एक कार भी बरामद की गई है। गत दिनों एक कंपनी के कर्मचारियों को फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। आज थाना मंसूरपुर पुलिस एवं खतौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाश धरे गए।

Author: Taja Report
Post Views: 813