प्रयागराज। महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या कल बुधवार को होगा।
कल सुबह 5 बजे से शुरू होगा स्नान का ब्रह्म मुहूर्त
पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे
साथ में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा
सुबह 5.50 बजे निरंजनी अखाड़ा,आनंद अखाड़ा स्नान करेगा
सुबह 6.45 बजे जूना अखाड़े का स्नान समय निर्धारित
आवाहन अखाड़ा,पंच अग्नि अखाड़ा साथ में स्नान करेगा
कल सुबह 9.25 बजे बैरागी अखाड़े के संत स्नान करेंगे
10.05 बजे दिगंबर अनि अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे
11.05 बजे निर्मोही अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे
आखिरी में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे
12 बजे पंचायती अखाड़े के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे
1.05 बजे पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का समय तय
पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2.25 बजे स्नान करेगा

Author: Taja Report
Post Views: 48