सहारनपुर । तल्हेडी बुजुर्ग के पास हाईवे एस एच 59 पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिंह पुत्र फूल सिंह उम्र करीब 60 वर्ष और मुस्तकीम पुत्र बुंन्दु हसन (56)निवासी गण पहाड़पुर थाना नागल अपने ट्रैक्टर ट्राली में सुकलाई भरकर मुजफ्फरनगर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह साखन नहर के समीप पहुंचे तो अत्यधिक कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई। जिसके कारण ट्रेक्टर पर सवार मान सिंह और मुस्तकीम ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हाईवे पर हुए हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तल्हेडी स्थानीय पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं और राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकलवाया। लेकिन अत्यधिक चोटिल होने से कारण मुस्तकीम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुलिस घायल मान सिंह को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद पहुंची। जहां चिकित्सकों द्वारा मान सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृत लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम ना करवाने की अपील की। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारीयों से वार्तालाप कर मानसिंह और मुस्तकीम के शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
