बागपत। बडौत में निर्वाण महोत्सव में 65 फीट ऊंचा मंच टूटने के बाद भगदड़ में अबतक 6 की मौत हो गई, 80 घायल हो गए। भगदड़ जैसे हालात के बाद जमीन पर तड़पते घायलों को ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया।
बागपत के बड़ौत जैन हादसे में छह लोगों की मौत की खबर। एडीएम बागपत ने फोन पर 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की बात कही है।मौके पर मौजूद अधिकारी घायलों और मृतकों की सूची बना रहे हैं। 40 से ज्यादा घायलों का मेरठ बागपत और बड़ौत के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद का घायलों और मृतकों का वीडियो वायरल हो रहा है ।

Author: Taja Report
Post Views: 412