बागपत। बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा हो गया।मचान स्टेज ढहने से 7 की मौत 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भगवान आदिनाथ के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने के दौरान हादसा हो गये। बड़ौत के जैन कॉलेज मैदान में आयोजन चल रहा था। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैहादसे में तरसपाल (66) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (35) पुत्र नरेश चंद, अरुण(48) पुत्र केशव राम ऊषा (24) पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24), पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन (65) पत्नी सुरेश चंद की मौत हो गई है। घायलों का उपचार चल रहा है।

Author: Taja Report
Post Views: 225