मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक पैथोलॉजी लैब पर औचक छापेमारी के दौरान जांच में लैब फ़र्ज़ी पाए जाने पर सील कर दिया गया।
लैब संचालक इस तरह से बिना परमिशन संचालन पर अधिकारियों के सवालों के भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने थाना मंसूरपुर पुलिस के सहयोग से लैब को सील कर दिया। इस कार्रवाई के तहत लैब संचालक को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देशन में बिना पंजीकरण चल रही लैब्स पर ये अभियान डीएम उमेश मिश्रा के आदेश के तहत चलाया जा रहा है। विभाग का कहना है कि ऐसे किसी भी मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Author: Taja Report
Post Views: 124