मुजफ्फरनगर । कैफ़े मे बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी विशाल, अंकित व कैफ़े संचालक अक्षय शर्मा को विशेष अदालत पॉस्को मे आज पेश किया गया।
गत दिवस कक्षा दस की छात्रा को कैफ़े मे ले जाकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी विशाल, अंकित व कैफ़े संचालक अक्षय शर्मा को आज विशेष अदालत पॉस्को कोर्ट मे पेश किया गया। विशेष अदालत की पीठासीन अधिकारी श्रीमती अल्का भारती ने तीनों को दस फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जैल भेज दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कैफ़े को सील कर दिया था। एम रहमान

Author: Taja Report
Post Views: 238