मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने 17 फरवरी 2025 की मुजफ्फरनगर महापंचायत को लेकर मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल में पंचायत स्थल का निरीक्षण किया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विश्व विख्यात किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत आज सहारनपुर मंडल व जिला मुजफ्फरनगर के पदाधिकारीयों सहित पहुंचे कूकड़ा स्थित नवीन मंडी स्थल और पूर्व घोषित कार्यक्रम 17 फरवरी 2025 को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पंचायत स्थल का मुआयना किया, और साथ ही ग्रामीण अंचल से मंडी में आने वाले गुड और शक्कर की आवक के विषय में भी जानकारी की ,इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकैत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी बड़ी पंचायतें मंडी स्थल पर करते हैं अतः इस बार मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए भी नवीन मंडी स्थल को चुना गया है क्योंकि किसान और सरकार के बीच मंडियों को लेकर एक बड़ा संघर्ष चल रहा है किसी समय में इन मंडियों में पूरी चहल पहल हुआ करती थी लेकिन अब देखने पर पता चलता है कि बहुत सी दुकानों पर तो ताले पड़े हुए हैं सरकार चाहती है कि मंडिया समाप्त हो जाए और मंडियों की जमीन की खरीदफरोख्त की जाय या लीज पर दी जाए लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा सरकार इन मंडियों को लेकर नीतियां भी तैयार कर रही है लेकिन सरकार की मंडियों को समाप्त करने की मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी किसान का मण्डी के साथ पुराना रिश्ता है जो कायम रहेगा।
उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में इस तरह की अनेकों महापंचायत की जाएगी जिनकी घोषणा प्रयागराज किसान राष्ट्रीय चिंतन शिविर अधिवेशन में की जा चुकी है। लिहाजा इससे अनुभव यह होता है कि आने वाली 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर में एक बार फिर बड़ी अपर संख्या के साथ किसानों का जमावड़ा लगने वाला है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी ,मंडल अध्यक्ष सहारनपुर अशोक कुमार, पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव योगेश शर्मा, राजीव तोमर, प्रमोद अहलावत, अशोक घटायन ,विकास चौधरी, हैप्पी बालियान, दिव्यांश चौधरी, कय्यूम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
