मुजफ्फरनगर । भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा
मुज़फ्फरनगर दिनांक 27 जनवरी 2025 अपर जिलाधिकरी प्रशसन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में प्रति वर्ष 30 जनवरी को पूरे देश में पूर्वान्ह 11:00 बजे 02 मिनट का मौन रखा जाता है।
उक्त के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है कि दिनांक 30 जनवरी 2025 की पूर्वान्ह 11:00 बजे 02 मिनट का मौन धारण किया जाना चाहिये तथा काम और गतिविधियां रोक दी जानी चाहिये। जहां कहीं भी सम्भव हो 02 मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिये। सायरन पूर्वान्ह 10:59 बजे से 11:00 बजे तक बजाये जाने चाहिये और 02 मिनट के बाद 11:02 बजे से 11:03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाये जाने चाहिये। शहीद दिवस को मानते समय कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों और मानक प्रचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाये।
अतः अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ के उक्त पत्र दिनांक 23.01. 2025 की प्रति संलग्नको सहित इस आशय से प्रेषित कि पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में गत वर्षों की भांति समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को तदानुसार अनुपालन करने व सायरन की व्यवस्था कराने का कष्ट करें।
