मुजफ्फरनगर। वेदपाठी भवन, पंचमुखी में अखिल भारतीय विक्रम परिषद, काशी, मुजफ्फरनगर द्वारा अभिनव भरत की उपाधि से विभूषित आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के पावन जन्मोत्सव पर सृजन मनीषी अलंकरण श्रंखला समारोह में इस वर्ष सुविख्यात कवि भी स्थाया सुमार शर्मा अकिंचन एवं सीधी अलामत शुक्ल जी को सृजन मनीषी अलंकरण से सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर शर्मा ‘अकिंचन एवं डा० उमाकान्त शुक्ल व प्रियाशिल चतुर्वेदी ‘रतनगुरु” पुष्पेन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र बोस द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में संजय सक्सेना ,प्रदीप शर्मा,वैभवशील चतुर्वेदी, सुनील उपाध्याय, विश्वरत्न , सुशील बंटी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ऋषिराज राही ने किया।
विख्यात कवि श्याम सुन्दर शर्मा छाता मथुरा के निवासी है इन्होने लाडली शतक, पाती की प्रतिक्रिया ब्रजभाषा, किनारों की वेदना, प्रीत पाखुरी, गीत गंगा (खडी बोली) में स्थापित कवि के रूप में सहभागिता निभाई।
इनको नगर रत्न, कविता रत्न, कालिन्दी सम्मान, सृजन भारती सम्मान, अनुभूति सम्मान, त्रिवेणी सम्मान, सूर सम्मान, डा० शुभम नारायाण पाण्डेय सम्मान, ब्रजविभूति सम्मान, ब्रजभूषण भाषा सम्मान तथा भिन्न-भिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
साहित्यकार डा० उमाकान्त शुक्ल ने मडगाल्या, परीष्टिदर्शनम, चाड्गेरिका, कहा, मृतिपच्चाशिका, चेतःपच्चाशिका, अनुबोध पच्चाशिका रचनाएँ लिखी है।
कार्यक्रम में कवि सम्मेलन में ओंकार गुलशन, नेमपाल प्रजापति, सुशीला शर्मा, ब्रज किशोर चतुर्वेदी ‘दीपक’ ऋषिराज राही, सन्तोष शर्मा एडवोकेट व मधुर नागवान ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विश्वरत्न संजय सक्सेना,सुनील जैन,डा० प्रदीप जैन, अलका जैन, प्रदीप शर्मा, मुनीष शर्मा, निहार रंजन शह नी, प्रदीप सैनी, प्रदीप शर्मा (मेडिकल), योगेश जैन, प्रदीप (कुक्कन) अवि वर्मा, उत्तम वर्मा, मोनू अ सल, सौरभ गौतम आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।
