देहरादून। पुलिस ने प्रणव चैंपियन को गिरफ्तार करके हरिद्वार के लिए भेज दिया है।प्रणव के साथ उसके तीन गुर्गे भी अरेस्ट हुए हैं जो विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग कर रहे थे।प्रणव को हरिद्वार ले जाया जा रहा है।अब देखना होगा किन धाराओं में केस दर्ज होता है।
वीडियो वायरल होने और समाचार चैनलों पर प्रमुखता से इसके आपराधिक कारनामों पर खबर चली तो और फजीहत से बचने के लिए पुलिस ने गिरफ्तारी दिखाई।

Author: Taja Report
Post Views: 241