मुजफ्फरनगर। शहर के एक कैफे में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। सूचना पर पुलिस ने कैफे संचालक सहित आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना क्षेत्र नई मण्डी निवासी वादिया द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण 1. विशाल पुत्र रतन निवासी गाँधी नगर व उसका दोस्त अंकित द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री को डराधमका कर विश्वकर्मा चौक के पास स्थित कैफे में ले जाकर अभियुक्त विशाल द्वारा दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है । वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 नामजद सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नई मंडी इलाके के ब्लू आई कैफे की घटना को लेकर सीओ मंडी ने जानकारी दी।
