मुजफ्फरनगर । थाना खालापार पुलिस द्वारा पटाखे वाली बुलेट समेत 6 मोटर साईकिल / स्कूटी को एमवीएक्ट के अर्न्तगत सीज कर दिया।
जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अर्न्तगत थाना खालापार पुलिस द्वारा 06 मोटर साईकिल/ स्कूटी जिसमें क्रमशः 02 बुलट , 01 बजाज पल्सर , 01 स्पलेण्डर , 01 पेशन प्रो व एक स्कूटी को खतरनाक तरीके से चलाने , बुलट से पटाखे छोडने व भीड भाड वाले इलाके में वाहन से तेजी से चलाने पर उक्त मोटर साईकिल/ स्कूटी को एमवीएक्ट की धाराओं के अर्न्तगत कुल 69,500 रूपये जुर्माना लगाकर धारा 207 एमवीएक्ट के अर्न्तगत सीज किया गया ।
*विवरण मोटर साईकिल/स्कूटी*
1-मो0सा0 बुलट न0 यूपी 19 एम 6814
2- मो0सा0 बुलट न0 यूपी 12 बीके 2034
3- मो0सा0 बजाज पल्सर न0 यूपी 12 एसी 2926
4- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस न0 यूपी 12 वाई 6146
5- मो0सा0 हीरो पेशन प्रो न0 यूपी 12 एसी 6832
6- स्कूटी एक्टीवा न0 यूपी 12 बीएल 5648
