मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा जब्त मादक पदार्थों को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 130 अभियोगों के सापेक्ष कुल 1929.91 किलोग्राम मादक पदार्थ जिनका न्यायालय द्वारा निर्णय किया जा चुका है का विनष्टीकरण/डिस्पोजल जनपद मेरठ स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज क्षेत्रान्तर्गत सिनर्जी वेस्ट मेनेजमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड में कराया गया।
विनष्टीकरण/डिस्पोजल किये गये मादक पदार्थों का विवरण-
▪️ गांजा कुल 306 किलोग्राम
▪️ चरस/सुल्फा 61 किलोग्राम
▪️ स्मैक 0.52 किलोग्राम
▪️ डोडा 1560 किलोग्राम
*कुल योग 1929.91 किलोग्राम*

Author: Taja Report
Post Views: 98