मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के आज दूसरे दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम नुमाइश मैदान में बड़े धूमधाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ से मनाया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एलईडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किए जाने हेतु का प्रसारण किया गया जिसको सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक/अध्यापिका व छात्र-छात्राओं आदि ने देखा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल एवं माननीय विधायक बुढ़ाना राजपाल सिंह बालियान तथा जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा के द्वारा बूथ लेवल ऑफिसरों, के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा स्वीप कार्यक्रमों में अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह तथा प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं/युवतियों को मतदाता पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम से पूर्व माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्मल एवं माननीय विधायक बढ़ाना श्री राजपाल सिंह बालियान, तथा जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने मतदाता शपथ दिलाई की ” हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता शपथ को दोहराया। जनपद के विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली,स्लोगन, लेखन, प्रतियोगिता, निबंध आदि के, द्वारा मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार , एवं स्काउट गाइड के भारत भूषण अरोरा ने किया
