मुजफ्फरनगर । थाना खालापार पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर गौकश अभियुक्त घायल सहित कुल 5 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 03 गौवंश, गोकशी करने के उपकरण, 05 मोबाईल फोन, 01 बुलेट मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, 01 मारूती एसएक्स-04 कार व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
थाना खालापार पुलिस की बदमाशों से हुई से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण को शामली रोड पर वहलना कट पुल के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्तगण को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 गौवंश, गोकशी करने के उपकरण, 05 मोबाईल फोन, 01 बुलेट मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, 01 मारूती एसएक्स-04 कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये है। थाना खालापार पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खालापार पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि शामली रोड वहलना कट फ्लाई ओवर के पास में गौकशी की जा रही है। सूचना पर थाना खालापार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 बदमाश घायल हो गये तथा 02 बदमाशों को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* मन्शाद उर्फ सोना पुत्र साबिर निवासी लिकडा पट्टी सुजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।*(घायल)*
*2.* विसार पुत्र शरीफ नि0 सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।*(घायल)*
*3.* शादाब उर्फ चिडा पुत्र कय्यूम निवासी लिकडा पट्टी सुजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।*(घायल)*
*4.* रिजवान उर्फ रिज्जू पुत्र यामिन निवासी लिकडा पट्टी सुजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*5.* इकरार उर्फ कालिया कुरैशी पुत्र मौ0 उमर निवासी गहराबाग थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 03 रास गोवंश जिन्दा।
✅ 03 तमंचे 04 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
✅ 05 मोबाईल फोन।
✅ गौकशी के उपकरण।
✅ 01 बुलैट मोटरसाईकिल।
✅ 01 स्कूटी।
✅ 01 एसएक्स- 04 कार
घायल /गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ चिडा व मन्शाद उपरोक्त थाना कैराना जनपद शामली से वांछित है तथा अभियुक्त मन्शाद उपरोक्त थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर से भी वांछित चल रहा था। अभियुक्तगण शादाब, मन्शाद व इसरार उपरोक्त थाना खालापार के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण भी है।
